नवजात पर विशेष ध्यान रखें पोलियोकर्मी : सीएस

दिया नारा. एक भी बच्चा छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया शिवहर : स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर की अध्यक्षता में पल्स पोलियो को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सिविल सर्जन ने हाई रिस्क एरिया व नवजात पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. पल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 4:56 AM

दिया नारा. एक भी बच्चा छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया

शिवहर : स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर की अध्यक्षता में पल्स पोलियो को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सिविल सर्जन ने हाई रिस्क एरिया व नवजात पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
पल्स पोलियो अभियान की गंभीरता को रेखांकित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि एक भी बच्चा छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया. ऐसे में पोलियो अभियान का नियमित पर्यवेक्षण भी संबंधित पदाधिकारी द्वारा किया जाना चाहिए. बताया गया कि जिले में एक लाख 22 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिसकी शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए 82 सुपरवाइजर, 267 घर घर टीम को लगाया गया है. इस दौरान ट्रांजिट टीम के गतिविधि पर भी ध्यान रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में आशा कार्यकर्ता के प्रोत्साहन राशि व पोलियो कर्मी के किसी भी प्रकार के लंबित भुगतान को शीघ्र करने का निर्देश सीएस ने दिया है. बैठक में निर्देश दिया गया कि माइक्रोप्लान के तहत सभी कार्य सुचारु रूप से किया जाना चाहिए. इसमें कोताही किसी भी हाल में बरदास्त नहीं किया जायेगा. बैठक में इभीएन इंटी रजिस्टर को अपडेट रखने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि इस बार बीओपीभी वैक्सीन का प्रयोग पोलियो अभियान के दौरान किया जायेगा. जिसमें वैक्सीन की उपलब्धता व खर्च का ब्योरा संबंधित कर्मी को अपडेट रखना अनिवार्य होगा. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद, डीपीएम पंकज कुमार मिश्र, एसएमसी यूनिसेफ संजीत रंजन समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version