शिवहरः कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर के प्रांगण में गत 20 फरवरी से मनाया जा रहा तकनीकी सप्ताह के पांचवें दिन मत्स्य पालन एवं पशुपालन प्रबंधन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुमन कुमार सिंह एवं विजय कुमार गौंड राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय बिहार, पूसा (समस्तीपुर) के द्वारा उपस्थित ग्रामीण युवक -युवतियों एवं किसानों को मिश्रित मत्स्य पालन एवं समेकित मत्स्य पालन पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें साठ से अधिक प्रतिभागी भाग लिये. मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुमन के द्वारा नर्सरी प्रबंधन एवं मछली रोग आदि से बचाव के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया.
डॉ विजय कुमार गौंड के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षु को मवेशियों में होने वाले बांझपन के रोकथाम एवं समुचित आहार प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी. उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरके मंडल ने किया.
उन्होंने केंद्र में चल रही तकनीकी सप्ताह के बारे में जानकारी दी. साथ ही केंद्र के मत्स्य वैज्ञानिक धनंजय कुमार यादव ने मत्स्य पालकों को सलाह दी कि कैसे कम लागत में मछली पालन कर किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं. राजेंद्र कृषि महाविद्यालय बिहार, पूसा से आये हुए वैज्ञानिकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके ठाकुर ने किया. इस मौके पर केंद्र के गृह विज्ञान के विशेषज्ञ कनक कुमारी भी उपस्थित थी.