बुंदेल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री निर्वाचित

शिवहरः मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद को लेकर शिवहर प्रखंड कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें बुंदेल सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धी राजी नंद सहनी को 123 मतों से पराजित कर दिया. बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी शिवनंदन प्रसाद ने बताया कि कुल मतदाता की संख्या 173 हैं. जिसमें 144 ने मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2014 4:34 AM

शिवहरः मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद को लेकर शिवहर प्रखंड कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें बुंदेल सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धी राजी नंद सहनी को 123 मतों से पराजित कर दिया.

बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी शिवनंदन प्रसाद ने बताया कि कुल मतदाता की संख्या 173 हैं. जिसमें 144 ने मतदान में भाग लिया. जिसमें 127 मत बुंदल सहनी को मिले जबकि राजी नंदन सहनी मात्र 4 वोट में सिमट कर रह गये. जबकि 13 मत अवैध घोषित किये गये. मालूम हो कि अध्यक्ष पद पर सीताराम सहनी एवं कार्यकारणी के सदस्य पद पर भोला सहनी, रामचंद्र सहनी, कलावती देवी, अनिता देवी, रंजू देवी का चुनाव निविरोध रूप से पूर्व में हो गया था.

चुनाव में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ दिनेश प्रसाद ने विधि व्यवस्था साधारण में सहयोग किया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वीपी मंडल, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version