पिपराही प्रमुख को मिलेगा बॉडीगार्ड

शिवहरः डीएम ने एसपी को तरियानी व शिवहर प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी व पिपराही प्रखंड प्रमुख के पति मनोज कुमार सिंह को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने को कहा है. एसपी को भेजे पत्र में डीएम ने कहा है कि जिले के कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2014 5:58 AM

शिवहरः डीएम ने एसपी को तरियानी व शिवहर प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी व पिपराही प्रखंड प्रमुख के पति मनोज कुमार सिंह को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने को कहा है. एसपी को भेजे पत्र में डीएम ने कहा है कि जिले के कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिली है. रंगदारी के डिमांड से पदाधिकारी भयमुक्त नहीं हो पा रहे हैं.

इसके चलते सरकारी कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. पिपराही प्रमुख के पत्र के आलोक में डीएम ने एसपी को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने को कहा है. बता दें कि 24 नवंबर 13 को प्रमुख से रंगदारी की मांग की गयी थी. इस पर प्रमुख ने आइजी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेज सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की थी.

प्रमुख नहीं जातीं कार्यालय

प्रखंड प्रमुख नीलम देवी अपराधियों के डर से प्रखंड कार्यालय नहीं जाती हैं. यह सच्चई प्रमुख ने स्वीकार की है. बताया कि 24 नवंबर 13 को जूता के डब्बे में बम रखने की घटना हुई थी. उसी रात में फोन नंबर- 0612-2299205 से उन्हें धमकी दी गयी थी. साथ हीं रंगदारी की मांग की गयी थी. इसकी सूचना तुरंत डीएम व एसपी को दी थी और अपनी व पति की सुरक्षा की मांग की थी. बताया कि डीएम के स्तर से पत्र भेजे जाने के बावजूद एसपी द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version