राशि सरेंडर करने की रची जा रही साजिश
शिवहर : जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने कहा है कि भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं और ठेकेदार में नापाक सांठगांठ के कारण सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए उपलब्ध राशि के सरेंडर हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ज्ञात हो कि उक्त राशि अस्पताल […]
शिवहर : जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने कहा है कि भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं और ठेकेदार में नापाक सांठगांठ के कारण सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए उपलब्ध राशि के सरेंडर हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ज्ञात हो कि उक्त राशि अस्पताल को कार्यरत करने के लिए हाइकोर्ट में दायर एक लोकहित याचिका के आलोक में सरकार द्वारा शिवहर भवन प्रमंडल को उपलब्ध करायी गयी थी.उन्होंने कहा है
कि अस्पताल का निर्माण कार्य 15 जनवरी, 2016 तक ही पूरा हो जाना था. लेकिन काम नहीं होने से अभी आधी राशि बेकार पड़ी हुई है और काम के आगामी मार्च तक भी पूरा होने की संभावना नहीं है. अत: शेष राशि 31 मार्च के बाद सरेंडर हो जायेगी. उन्होंने कहा है कि अस्पताल का निर्माण-कार्य खत्म नहीं करने के पीछे गहरी साजिश चल रही है.उन्होंने कहा है कि साजिशकर्ताओं को पूरा जिला जानता है.