30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को दी जायेगी कृमि दवा

कार्यक्रम . आंगनबाड़ी सेविकाओं को िदया गया प्रशिक्षण शिवहर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व मासिक बैठक का आयोजन किया गया. मासिक बैठक से पूर्व एलवेंडजोल प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं में सरकार के प्रति नाराजगी देखी गयी. सेविकाओं का कहना था कि उन्हें आशा थी […]

कार्यक्रम . आंगनबाड़ी सेविकाओं को िदया गया प्रशिक्षण

शिवहर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व मासिक बैठक का आयोजन किया गया.
मासिक बैठक से पूर्व एलवेंडजोल प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं में सरकार के प्रति नाराजगी देखी गयी. सेविकाओं का कहना था कि उन्हें आशा थी कि बजट में केंद्र सरकार उनके मानदेय व सरकारी सेवक घोषित करने की दिशा में कोई घोषणा करेगी. किंतु सरकार के उदासीन रूख ने सेविकाओं को निराश किया है. ऐसे में पोलियो कार्यक्रम का बहिष्कार कर चुकी सेविका एलवेंडाजोल कार्यक्रम का भी बहिष्कार करेंगी. सेविकाएं एलवेंडाजोल का दवा
प्राप्त करने व प्रशिक्षण लेने से इनकार कर रही थी. किंतु बाद सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका व स्वास्थ्यकर्मी द्वारा समझाने पर सेविकाओं ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि संघ द्वारा इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
ऐसे में एक परियोजना के एलवेंडाजोल कार्यक्रम के बहिष्कार से आंदोलन कमजोर पड़ेगा. इसलिए एलवेंडाजोल की दवा खिलने के कार्यक्रम का बहिष्कार उचित नहीं है. उसके बाद सेविकाओं ने प्रशिक्षण लिया व दवा प्राप्त की.
मालूम हो कि 10 फरवरी को कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर एलवेंडाजोल की दवा एक से 19 वर्ष तक के लोगों को खिलाया जाना है. वंचितों को 15 फरवरी को भी दवा खिलायी जायेगी. इधर मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ सह सीडीपीओ मनोज कुमार ने गर्भवती महिलाओं के खाते में छह हजार रुपये भेजे जाने के सरकारी निर्णय से सेविकाओं को अवगत कराया.
वहीं पोषक क्षेत्र के सभी गर्भवती को चिह्नित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि केंद्र संचालन में कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी. डीएम द्वारा टीम गठित कर दी गयी है.
मालूम हो इस टीम में जनप्रतिनिधि, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, संबंधित परियोजना के वरीय पदाधिकारी व सीडीपीओ को शामिल किया गया है. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार,महिला पर्यवेक्षिका गुड़िया कुमारी राय,गौरी कुमारी,नीतु कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें