चुनाव को प्रशासनिक कवायद तेज

शिवहरः लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया.यह प्रशिक्षण पांच मार्च तक चलेगा. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद नारायण सिंह ने सभी बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में 50-50 कर्मियों का बैच बना कर प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया. बता दें कि सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2014 1:29 AM

शिवहरः लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया.यह प्रशिक्षण पांच मार्च तक चलेगा. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद नारायण सिंह ने सभी बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में 50-50 कर्मियों का बैच बना कर प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया. बता दें कि सभी प्रखंडों के लिए प्रशिक्षक नामित कर दिये गये हैं. पुरनहिया प्रखंड में बीएओ शिलानाथ झा व प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जीतन किशोर सिंह कर्मियों को इवीएम का प्रशिक्षण देंगे.

वहीं पिपराही में बीएओ जय प्रकाश मिश्र व बीइओ मो उस्मान, शिवहर में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेंद्र कुमार व बीएओ गोपाल शंकर पाठक, डुमरी कटसरी में बीएओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह व प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राम दयाल प्रसाद एवं तरियानी प्रखंड में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अमर कुमार व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बलराम प्रसाद प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण को लेकर डीएम ने बीडीओ के साथ बैठक भी की. मौके पर शिवहर बीडीओ शिव नंदन प्रसाद व डुमरी कटसरी बीडीओ रंजना समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version