Loading election data...

अवैध संबंध के कारण हुई थी नूर की हत्या

बेलाः नेपाल के सर्लाही जिले के कविलासी गांव निवासी नूर हसन साफी की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गयी थी. बेला थाना की पुलिस ने शुक्रवार को उक्त हत्या कांड से रहस्य का परदा उठा दिया. मामले का अनुसंधान कर रहे थानाध्यक्ष विनय भूषण राय की अगुआई में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2014 1:30 AM

बेलाः नेपाल के सर्लाही जिले के कविलासी गांव निवासी नूर हसन साफी की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गयी थी. बेला थाना की पुलिस ने शुक्रवार को उक्त हत्या कांड से रहस्य का परदा उठा दिया. मामले का अनुसंधान कर रहे थानाध्यक्ष विनय भूषण राय की अगुआई में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के मनीथर गांव निवासी विंदेश्वर राय के पुत्र कमलेश राय को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में उसने हत्या करने की बात को स्वीकार करते हुए उक्त खुलासा किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कमलेश राय ने अन्य अपराधियों के सहयोग से उक्त हत्या को अंजाम दिया था. हत्या में उसके अलावा भारतीय व नेपाली अपराधियों की संलिप्तता तथा उसके नामों का पता चल गया है. उसके आधार पर नेपाल की पुलिस से भी संपर्क कर उन्हें दबोचने की कार्रवाई की जा रही है. हत्या का अनुसंधान कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को मृतक के गायब हुए मोबाइल का कॉल डिटेल मिला है, जिसमें उसके द्वारा भारतीय व नेपाली सीम का बातचीत में इस्तेमाल होने का प्रमाण पर जांच तेज कर दी गयी थी. कमलेश से हत्या के दिन मृतक का पांच बार बातें हुई थी. पुलिस ने कहा है कि मृतक का कमलेश राय के बहनोई की बहन की बेटी से अवैध संबंध था. उक्त संबंध का परिजन विरोध कर रहे थे.

प्रेम संबंध को रास्ते से हटाने के लिए कमलेश ने उक्त हत्या की साजिश रची थी. गौरतलब है कि नूर हसन साफी का बोरे में बंद शव को पुलिस ने पांच जनवरी की शाम लहुरिया-जगदर रोड के किनारे से बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version