profilePicture

सहारघाट की टीम 153 रनों से विजयी

पुपरी : केपीएलवाइ खान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रखंड के गंगटी गांव में रविवार को अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. टूर्नामेंट का उदघाटन बीडीओ नीरज कुमार रंजन, जनप्रतिनिधि तालिब खान, जफरुल्ला खान व अबरारूल खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं बैटिंग व बॉलिंग कर किया. मौके पर जूही खान, एजाज खान, परवेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:14 AM

पुपरी : केपीएलवाइ खान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रखंड के गंगटी गांव में रविवार को अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. टूर्नामेंट का उदघाटन बीडीओ नीरज कुमार रंजन, जनप्रतिनिधि तालिब खान, जफरुल्ला खान व अबरारूल खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं बैटिंग व बॉलिंग कर किया. मौके पर जूही खान, एजाज खान, परवेज खान व राजाब खान ने खिलाड़ियो को खेल को खेल की भावन से खेलने की सीख दी. कहा कि हर खिलाड़ी को अनुशासन में रहना जरूरी है.

उद्घाटन मैच मधुबनी जिला के साहरघाट की सिंह इज किंग एलेवन टीम व बछारपुर के सादाब एलेवन के बीच शुरू हुआ. साहरघाट की टीम के कप्तान दीपक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम छह विकेट खोकर 153 रन बनायी. सर्वाधिक 62 रन नदीम ने 42 बॉल पर बनाया. बछारपुर की टीम 147 रन पर ऑल आउट हो गयी. नदी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. एम्पायर के रूप में गुलाम गौस खान, मोदसिर खान व साजन खान है.

Next Article

Exit mobile version