नपं की वार्डवार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित

शिवहर : नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 के तहत नगर पंचायत शिवहर के लिये मतदाता सूची का वार्डवार प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नगर पंचायत सह एसडीओ लालबाबू सिंह के हवाले से जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी द्वारा बताया गया है कि नगर पंचायत शिवहर के सभी 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 6:04 AM

शिवहर : नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 के तहत नगर पंचायत शिवहर के लिये मतदाता सूची का वार्डवार प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है.

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नगर पंचायत सह एसडीओ लालबाबू सिंह के हवाले से जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी द्वारा बताया गया है कि नगर पंचायत शिवहर के सभी 1 से 15 वार्ड का प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दिया गया है. इस सूची में नाम दर्ज कराने के लिए दावा प्रपत्र 2 में व सूची में नाम के विरुद्ध सभी आपतियां प्रपत्र 3 में, 28 फरवरी 2017 तक दायर की जायेंगी. इसके रिवाइजिंग अॉथोरिटी बीडीओ शिवहर हैं.
जहां दावा व आपत्ति संबंधी प्रपत्र जमा किये जा सकेंगे. प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप के अनुसार नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों की कूल मतदाताओं की संख्या 17888 होगी. वार्ड 1 में मतदाताओं की संख्या 1170, वार्ड 2 में 759, वार्ड 3 में 1171, वार्ड 4 में 1128, वार्ड 5 में 899 मतदाताओं की संख्या होगी. जबकि वार्ड 6 में 914, वार्ड 7 में 699, वार्ड 8 में 1494, वार्ड 9 में 1167, वार्ड 10 में 961, वार्ड 11 में 959, वार्ड 12 में 945, वार्ड 13 में 1648, वार्ड 14 में 1620 व वार्ड 15 में 2354 मतदाताओं की संख्या है. सबसे कम वार्ड 7 में मात्र 699 मतदाताओं की संख्या है. जबकि सबसे अधिक वार्ड 15 में 2354 मतदाताओं की संख्या है.

Next Article

Exit mobile version