सुरेंद्र का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
बोखड़ा/नानपुरः भाउर पंचायत के ङिाटकी गांव निवासी स्व अच्छे लाल राय के पुत्र सुरेंद्र यादव की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. पटना जीआरपी ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया था. उसके जेब से बरामद पहचान पत्र के आधार पर परिजन को नानपुर थाना के माध्यम […]
बोखड़ा/नानपुरः भाउर पंचायत के ङिाटकी गांव निवासी स्व अच्छे लाल राय के पुत्र सुरेंद्र यादव की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. पटना जीआरपी ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया था.
उसके जेब से बरामद पहचान पत्र के आधार पर परिजन को नानपुर थाना के माध्यम से सूचना दी गयी. शनिवार को सुरेंद्र का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. प्रेम-प्रसंग में हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की बात भी सामने आ रही है. नानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं. मृतक के भाई भोगेंद्र यादव ने बताया कि सुरेंद्र यादव कुछ वर्षो से पंजाब के गैसपुर में मजदूरी करता था.
अभी दो-तीन माह पूर्व हीं वह पुन: वहां मजदूरी के लिए गया था. इस बीच उसका प्रेम-प्रसंग उसके एक रिश्तेदार औराई थाना क्षेत्र के भलुरा गांव निवासी जयराम यादव की पुत्री रेखा कुमारी से चल रहा था. मृतक की भाभी ममता देवी ने बताया कि उक्त लड़की रिश्तेदार के समझाने बुझाने के बाद भी सुरेंद्र यादव से हीं शादी करना चाहती थी, जो उसके पिता को गवारा नहीं था. हाल हींमें रेखा कुमारी मृतक के बहनोई के साथ भाग कर सुरेंद्र के पास पंजाब चली गयी थी. जानकारी मिलने पर परिजन उसे यहां लेकर आये थे. हत्या का शक बच्चन यादव, मोती यादव एवं मेथुर यादव पर व्यक्त की जा रही है. उसे हत्या की धमकी भी पहले से मिल रही थी.