19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासुदेव गांव में लगेगा विद्युत पावर सब स्टेशन

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के वासुदेव गांव में जल्द हीं विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी. उक्त बातें विधान पार्षद दिलीप राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वासुदेव गांव निवासी व पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मंडल के आवास पर आयोजित ग्रामीणों की एक सभा में कही. प्रखंड के बरहेत्ता,वलुआ, सिरखिरिया,मौना व वासुदेव गांव के दौरा के […]

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के वासुदेव गांव में जल्द हीं विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी. उक्त बातें विधान पार्षद दिलीप राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वासुदेव गांव निवासी व पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मंडल के आवास पर आयोजित ग्रामीणों की एक सभा में कही.

प्रखंड के बरहेत्ता,वलुआ, सिरखिरिया,मौना व वासुदेव गांव के दौरा के क्रम में ग्रामीणों की मांग पर विधान पार्षद श्री राय ने सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मोबाइल पर बात करने के बाद उक्त घोषणा की. कहा कि ऐसा हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को चौबीस घंटे बिजली मिलने लगेगी. इस क्रम में श्री राय ने सरकार के सात निश्चय कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि सभी खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जायेगा. आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत 18 वर्ष से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह दिया जायेगा.
वहीं इंटर पास युवकों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी गांव, कस्बों व टोलों को पक्की नाली – सड़क से जोड़ने का प्रयास जारी है. मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव सन्नी श्रीवास्तव, राजद के जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, मो रिजवान,चन्द्रिका राय, मो मोती, अब्दुल वसीर, मो आलम, मो तौहिर, सोनफी मांझी व मो अनीस आलम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें