तरियानी से अगवा लड़की बरामद

शिवहर : तरियानी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुंभरार से शादी की नीयत से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं अपहर्ता तरियानी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी अर्जुन राय को भी दबोच लिया है. फिलहाल दोनों वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं. बता दें कि 26 जनवरी 2017 को लड़की के पिता विद्यानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 5:59 AM

शिवहर : तरियानी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुंभरार से शादी की नीयत से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं अपहर्ता तरियानी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी अर्जुन राय को भी दबोच लिया है. फिलहाल दोनों वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं. बता दें कि 26 जनवरी 2017 को लड़की के पिता विद्यानंद राय के बयान पर थाने में पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि दोनों की बरामदगी के बाद जो बात सामने आयी है

उसके अनुसार लड़का कुंभरार में राजमिस्त्री का काम करता था. इसी बीच करीब दो वर्ष पूर्व दोनों के बीच प्यार हो गया. उसके बाद लड़की पक्ष के राजी नहीं होने पर दोनों ने घर से भागने का फैसला किया. 26 जनवरी को भागकर दोनों ने दुकुली शिवमंदिर में शादी कर ली. उसके बाद लड़का के मामा के यहां कोलकता चले गये. इस बीच सेमराहां में लड़का के मौसा लाल साहेब के यहां भी दोनों रहे. इस बीच पुलिस की दबिश भी बढ़ने लगी. इसी बीच लड़का लड़की के साथ घर पहुंचा. जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया. लड़की को भी बरामद कर लिया है. एसपी ने कहा कि उम्र को लेकर दोनों की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी. मौके पर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, थानाध्यक्ष गोरख राम समेत थे.

Next Article

Exit mobile version