पुलिस पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

बोले एसपी : पुलिस हेल्प लाइन में शिकायत के एक भी मामले शिवहर में नहीं है लंबित शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें साक्ष्य संकलित करने,कांड दैनिक लिखने, चिकित्सक व गवाह का मोबाइल दर्ज रखने समेत अन्य जानकारियां दी गयीं. इस दौरान एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:00 AM

बोले एसपी : पुलिस हेल्प लाइन में शिकायत के एक भी मामले शिवहर में नहीं है लंबित

शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें साक्ष्य संकलित करने,कांड दैनिक लिखने, चिकित्सक व गवाह का मोबाइल दर्ज रखने समेत अन्य जानकारियां दी गयीं. इस दौरान एसपी ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी जाती है. उसकी लिखावट साफ नहीं होती है. इसके कारण पढ़ने में कठिनाई होती है.उन्होंने चिकित्सकों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट व इंज्यूरी रिपोर्ट साफ-साफ लिखने की सलाह दी है.
एसपी ने कहा कि पूरे बिहार में पुलिस हेल्प लाइन की शिकायतों के निष्पादन में तीन जिला अग्रणी है. इसमें नवादा, बगहा व शिवहर का नाम शामिल हैं. शिवहर में 24 घंटे के अंदर एफआइआर अपलोड हो रहा है. इस मामले में भी शिवहर अग्रणी जिला है. कहा, समीक्षा में पाया गया है कि जिले में आपराधिक घटनाओं में गिरावट आयी है. इधर, प्रशिक्षण के दौरान चार्जसीट साफ-साफ लिखने व समय पर निष्पादित करने के साथ पुलिस हेल्प लाइन की शिकायतों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण में सभी थानाध्यक्ष, मुंशी, एएसआइ समेत 24 पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. मौके पर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version