154 दिव्यांगों को मिले यंत्र
कार्यक्रम. पुपरी के डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन पुपरी : भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से जगजननी हिम्युनिटी फाउंडेशन पुपरी के अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना के अथक प्रयासों से रविवार को सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में 154 दिव्यांगों के बीच विभिन्न प्रकार के संयंत्रों का वितरण किया गया. […]
कार्यक्रम. पुपरी के डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
पुपरी : भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से जगजननी हिम्युनिटी फाउंडेशन पुपरी के अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना के अथक प्रयासों से रविवार को सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में 154 दिव्यांगों के बीच विभिन्न प्रकार के संयंत्रों का वितरण किया गया. इसमें 81 ट्राइसाइकिल, 23 व्हीलचेयर, 32 वैशाखी, 24 वाकिंग छड़ी, 05 ब्लैडकैन, 01 रुलेटर व 56 कान की मशीन शामिल हैं. उक्त संयंत्रों का वितरण मुख्य अतिथि सांसद रामकुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि विधायक सैयद अबु दोजाना के द्वारा किया गया.
वितरण कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रामकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक सैयद अबु दोजाना, कार्यक्रम संयोजक रणजीत कुमार मुन्ना, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार, एल्मिको के सहायक प्रबंधक अरुण मिश्र, सुनील कुमार सुमन आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलित के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. स्वागत गान के बाद कार्यक्रम के संयोजक रणजीत कुमार मुन्ना ने सांसद व विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. दोनों अतिथियों से जिले के सभी पीएचसी में मूक-बधिर को जांच की मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. ताकि दिव्यांगों की जांच होकर प्रमाणपत्र दिया जा सके.
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि समाज में लोग दिव्यांगों को उपेक्षित दृष्टि से देखते हैं. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए समाज में प्रतिष्ठा दिलाने का प्रयास किया है. वर्तमान में एल्मिको द्वारा पूरे देश में करोड़ों दिव्यांगों को संयंत्रों उपलब्ध करा रही है. संयंत्र पाकर दिव्यांग अपना काम स्वयं कर रहे हैं. उन्होंने इस कार्य के लिए रणजीत कुमार मुन्ना की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया. विधायक सैयद अबु दोजाना ने कहा कि संयंत्र पाकर दिव्यांग आत्मनिर्भर होंगे. इसके लिए रणजीत कुमार की जितनी तारीफ की जाये, वह कम होगा. सुनील सागर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की गयी.
मौके पर बीडीओ नीरज कुमार रंजन, सीओ लवकेश कुमार, जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, मंजू देवी, पंसस अरविंद चौधरी, मुखिया माधोराम मधु, धनंजय चौधरी, चंदन ठाकुर, रामू मिश्र, उमाशंकर चौधरी, राजकुमार जोशी व भोगेंद्र गिरी समेत अन्य मौजूद थे़