सीएम के कार्यक्रम की तैयारी शुरू

शिवहरः ‘संकल्प यात्रा’ के तहत आठ मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. मंगलवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व एसपी सुनील कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सभा स्थल की साफ सफाई कराने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 4:47 AM

शिवहरः ‘संकल्प यात्रा’ के तहत आठ मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. मंगलवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व एसपी सुनील कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सभा स्थल की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया.

सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे. एसडीओ लालबाबू सिंह को विधि व्यवस्था बनाये रखने की तैयारी रखने को कहा गया. एसपी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हर लोगों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मौके पर एडीएम राजीव कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वैसूर रहमान व डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद समेत प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version