सदस्यता अभियान को गति दें

जदयू के होली मिलन समारोह में प्रदेश सचिव सह शिवहर जिला संगठन प्रभारी आरती प्रधान ने की घोषणा शिवहर : स्थानीय मंगल भवन में जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल क्रांति की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके पूर्व मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:29 AM

जदयू के होली मिलन समारोह में प्रदेश सचिव सह शिवहर जिला संगठन प्रभारी आरती प्रधान ने की घोषणा

शिवहर : स्थानीय मंगल भवन में जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल क्रांति की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके पूर्व मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया.
इस दौरान जदयू के प्रदेश सचिव सह शिवहर जिला संगठन प्रभारी आरती प्रधान ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सदस्यता अभियान को गति दें. प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 30 सदस्य बनना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें. कहा कि 30 से अधिक सदस्य बनाने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. कहा कि सूबे में विकास की गाड़ी पटरी पर सरपट दौड़ रही है. धरातल पर विकास दिख रहा है. यह नीतीश सरकार की देन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष क्रांति ने कहा कि जन शिकायत निवारण व शराब बंदी नीतीश सरकार का साकारात्मक पहल है.
मानव शृंखला में बिहार विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है. कहा कि बसंत पंचमी के हर्ष उल्लास, बाग बगीचों से आती कोयल की कूक, मंजरियों पर लिपटते मधुओं के झुंड व धरती पर फैली हरियाली के चादर के बीच होली पर्व प्रेम व भाईचारा का संदेश लेकर आता है. यह पर्व, सुख ,समृद्धि, खुशी व वैभव का सौगात देता है. मौके पर वरीय जिला प्रवक्ता गिरीश नंदन सिंह प्रशांत ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय को रेखांकित करते हुए कहा कि हर घर नल का जल, गली नली पक्कीकरण का कार्य तेजी से जारी है. इसमें युवाओं की समस्याओं के समाधान, बिजली समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता दिया गया है. मुख्यमंत्री की सोच अति पिछड़े गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की है.
मौके पर जदयू नेता राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह, रामनाथ पटेल, रामबाबू गुप्ता, कल्याण पटेल, रामदयाल राय, मनोज सिंह, गया राम, प्रमोद बैठा समेत अन्य ने नीतीश सरकार के उपलब्धियों की चर्चा की व सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version