पुपरी को जिला बनाने की भरी हुंकार
बोखड़ा के मवि खड़का में आम सभा का आयोजन बिहार युवा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में सभा बोखड़ा : पुपरी को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खड़का में रविवार को वृहद आमसभा का आयोजन कर लोगों ने हुंकार भरी. बिहार युवा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सह […]
बोखड़ा के मवि खड़का में आम सभा का आयोजन
बिहार युवा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में सभा
बोखड़ा : पुपरी को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खड़का में रविवार को वृहद आमसभा का आयोजन कर लोगों ने हुंकार भरी. बिहार युवा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता विजय झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने जहां पुपरी को अलग जिला बनाने की मांग की, वहीं कहा कि जिले के बोखड़ा, नानपुर, पुपरी, बाजपट्टी, चोरौत व सुरसंड के अलावा दरभंगा जिले के जाले को मिलाकर 7 प्रखंड व 111 पंचायत जिसकी आबादी 12,38,798 होती है.
इससे कम आबादी वाले शिवहर को जिला बनाया जा सकता है
तो पुपरी को क्यों नहीं? जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि जब हम किसी अच्छे काम की शुरुआत करते हैं तो विभिन्न प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती है. इस नेक काम में भी समस्यायें आयेंगी. लेकिन हम संकल्पित हैं और पुपरी को जिला का दरजा दिलाये बगैर चैन से नहीं बैठेंगे. कहा कि हम अपनी आवाज सरकार तक पहुंचायेंगे और पुपरी को जिला बनाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. कहा, जिन प्रखंडों को मिलाकर पुपरी जिला बनाने की मांग जोर पकड़ी है, वास्तव में उन प्रखंड के लोगों को प्रशासनिक कामों को निबटाने के लिए लंबी दूरी तय कर आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समाजसेवी मो जावेद ने कहा कि सभा में लोगों की उपस्थिति अपेक्षा से कम है, इसलिए अगली सभा में जाले समेत सभी सात प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों व आम जनता की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. सभा को पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार, जिला पार्षद संदीप कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष पंकज कुमार, मुखिया मदनमोहन झा, ललित कुमार, मेघनाथ यादव, गणेश यादव, मिमनाज तहन्नुम, मो एजाज अहमद साबरी, डॉ जिवेंद्र झा, परमानंद झा, प्रेमकांत झा, शंकर ठाकुर, गौतम यादव, दीपक कुमार, बलिराम झा, चौरासी प्रसाद, विभूति झा, सुमंत झा, प्रेमचन्द झा, लेखा प्रसाद यादव, मो आले व विधायक प्रतिनिधि बदरे आलम ने संबोधित किया.