शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों के लिए पोषाक व छात्रवृत्ति की राशि आवंटित कर दी गयी है.
डीएम ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे पोषाक व छात्रवृत्ति राशि वितरित करना सुनिश्चित कराये. वही शीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र सुपूर्द कर दें. जबकि बैठक में सीओ पिपराही व तरियानी ने अंचल अमीन के आभाव में भूमि की पैमाइश में हो रही कठिनाई की ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पुरनहिया के एक अमीन को पिपराही व भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत अमीन को तरियानी अंचल अमीन के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि एएनएम क्वार्टर व मंदिर घेराबंदी के कार्य में तेजी लायें.
मौके पर डीएम ने संपर्क पथों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश सीओ को दिया. वहीं डीएम ने जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र के पारित आदेश का अनुपालन कर अनुपालन प्रतिवेदन सूपूर्द करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. वही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को एनपीआर सर्वेक्षण का कार्य शेष बचे प्रखंडों में कराने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम मनन राम,जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र झा,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी, सीओ डुमरी कटसरी मनोज कुमार समेत कई मौजूद थे.