अगलगी में चार घर राख

शिवहरः माली पोखरभिंडा पंचायत के विसाही गांव में बुधवार की रात अगलगी में चार घर जल कर राख हो गये. करीब दो लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी. 27 बकरियां भी झुलस कर मर गयी. जबकि दो भैंस का पारा भी आंशिक रूप से झुलस गया. पीड़ितों में विश्वनाथ साह, शिवनाथ साह, शिवचंद्र साह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2014 6:11 AM

शिवहरः माली पोखरभिंडा पंचायत के विसाही गांव में बुधवार की रात अगलगी में चार घर जल कर राख हो गये. करीब दो लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी. 27 बकरियां भी झुलस कर मर गयी. जबकि दो भैंस का पारा भी आंशिक रूप से झुलस गया.

पीड़ितों में विश्वनाथ साह, शिवनाथ साह, शिवचंद्र साह व हरिश्चंद्र साह शामिल हैं. बताया गया हैं कि हरिश्चंद्र साह की बहू खाना बनाने के बाद एक शादी में शामिल होने चली गयी थी. इसी बीच चूल्हे की राख से आग लग गयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने चार घरों को अपने चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद मो इजहारूल हक, उप प्रमुख भोला साह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया.

बीडीओ शिव नंदन प्रसाद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया हैं. जबकि राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गैर आवासीय घर में आग लगी हैं. घटना में करीब दो लाख की क्षति हुई हैं. जांच रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version