चैती नवरात्रा : धूमधाम से निकाली गयी कलश शोभायात्रा
बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में चैती नवरात्रा के मद्देनजर मंगलवार को सुमन कुमार सिंह व फूलन सिंह के नेतृत्व में 201 कुमारी कन्या ने धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली. वार्ड सदस्या उर्मिला जसवाल ने बताया कि यह कलश यात्रा दुर्गा पूजा स्थल पर से चल कर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए व […]
बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में चैती नवरात्रा के मद्देनजर मंगलवार को सुमन कुमार सिंह व फूलन सिंह के नेतृत्व में 201 कुमारी कन्या ने धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली.
वार्ड सदस्या उर्मिला जसवाल ने बताया कि यह कलश यात्रा दुर्गा पूजा स्थल पर से चल कर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए व गांव के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए उच्च विद्यालय के समीप स्थित तालाब से जल भर कर पूजा स्थल पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर
बीडीओ महेश्वर पंडित के साथ नानपुर थाना प्रभारी ललन कुमार, अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि अशोक चौधरी, 20- सूत्री अध्यक्ष कामोद लाल वसंत रत्नेश्वर चौधरी, वीरेंद्र सिंह, संजीत कुमार व मुकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.