हर्षोल्लास के साथ मनाया नया साल
कार्यक्रम. विश्व िहंदू परिषद ने िनकाली आकर्षक झांकी, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित शिवहर : हिंदू नववर्ष के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी. जिसका नेतृत्व विहिप जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हिंदु समाज का नववर्ष विक्रम संवत है. किंतु अंतरराष्ट्रीय साजिश […]
कार्यक्रम. विश्व िहंदू परिषद ने िनकाली आकर्षक झांकी, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
शिवहर : हिंदू नववर्ष के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी. जिसका नेतृत्व विहिप जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने किया.
मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हिंदु समाज का नववर्ष विक्रम संवत है. किंतु अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत एक जनवरी को मान्यता दी गयी. जिसका हम सभी विरोध करते हैं. चैत शुक्ल वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2074 का नववर्ष प्रारंभ है.
इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों व सामाजिक संगठनों द्वारा सामूहिक झांकी निकाली गयी. जिसमें भारत माता के जय, बंदे मातरम, जय श्री राम के नारे लगाये गये. इस दौरान चौक चौराहों पर रंगोली बनाये गये थे. लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नववर्ष की खुशियां बांटी. मौके पर विहिप के कमलेश्वरी नंदन सिंह, संजय सिंह, मंजुलता सिंह, उमेश,
सोनू, राजीव, एकल विद्यालय के कार्तिक पांडेय, मनोज कुमार, शिवनाथ कुमार, हरिवंश प्रसाद सिंह, भोला, अरूण,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मेषनाथ पांडेय, गायेत्री कर्ण, पिंकी, ममता , सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू समेत कई मौजूद थे.
भाजपा ने मनाया विक्रम संवत नववर्ष: शिवहर. भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई द्वारा विक्रम संवत चैत प्रतिपदा नववर्ष 2074 धुमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यालय को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा निकाले गये प्रभातफेरी का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया. इस दौरान प्रभातफेरी निकालने वाले बच्चों चॉकलेट देकर स्वागत किया. प्रभातफेरी का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता नंद किशोर चौधरी, जिला
महामंत्री अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, डुमरी मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनू, जयप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र पांडेय, डॉ रामबहादुर गुप्ता, दिनेश प्रसाद, शिवलला सिंह, रामकृष्ण, दिनेश प्रसाद,रामकृपाल शर्मा,शिवशंकर गुप्ता, राजीव पांडेय समेत कई मौजूद थे.
पुपरी : भारतीय नव वर्ष चैत शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2074 के सुअवसर पर बुधवार को नगर के वार्ड संख्या नौ स्थित राजबाग मुहल्ला स्थिति संघ कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा (ध्वज) लगने से पहले आदय सर संघ चालक प्रणाम किया गया. बाद में ध्वज लगा कर व्यक्तिगत गीत व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर विभाग कार्यवाह जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी तो सम्राट विक्रमादित्य ने राज्य की स्थापना कर विक्रम संवत की शुरुआत की थी. भगवान राम व युधिष्ठिर का राज्याभिषेक इसी दिन हुआ था. सिख परंपरा के द्वितीय गुरु अंगदेव, संत झूलेलाल, संघ के संस्थापक डाॅ बलिराम केशव हेडगेवार का जन्म व आर्य समाज की स्थापना हुई थी. साथ हीं वासंतिक नवरात्र प्रारंभ होती है. यह दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. समापन प्रार्थना के साथ हुई. बाद में स्वयंसेवकों ने बाइक जुलूस निकाल कर नगर वासियों को नववर्ष की शुभकामनायें दी. जुलूस संघ कार्यालय परिसर से निकल कर स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड, टावर चौक, लोहापट्टी रोड होते हुए नागेश्वर नाथ चौक, कर्पूरी चौक, विद्यापति चौक, झझिहट चौक होते हुए पुनः संघ कार्यालय पहुंची, जहां चंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जुलूस में जिला संघ चालक डा ओमप्रकाश, केदार प्रसाद, हरिकिशोर प्रेमी, हृषिकेश चौधरी, केशव कुमार सिंह, संजय झा, मदन मिश्र, रामशंकर चौधरी, मनोज गुप्ता, कार्तिकेश झा, राजकुमार मंडल, सतवरत जोशी, इंद्र कुमार, राजीव रंजू व जिला प्रचारक कुंवर सोनू समेत अन्य शामिल थे.
नववर्ष सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम : चोरौत . प्रखंड क्षेत्र के श्री हरि नारायण मिश्र सरस्वती शिशु मंदिर, यदुपट्टी बजार के भैया-बहनों व आचार्यों द्वारा बुधवार को विक्रम संवत नव वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य फूदन झा के नेतृत्व मे भैया-बहनों ने विक्रम संवत अमर रहे, राजा विक्रमादित्य अमर रहे, डाॅ हेडगेवार अमर रहे, भारत माता की जय आदि नारों के साथ प्रभातफेरी निकाल कर बाजार के समीप वाले सभी मार्गों से गुजरते हुए विद्यालय परिसर पहुंचे.