7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामवन डकैती कांड में दो गिरफ्तार

कार्रवाई. सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी में हुई घटनाओं का खुलासा मामलों का खुलासा करनेवाली टीम को किया जायेगा पुरस्कृत: एसपी शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने द्वारा गठित एसआइटी टीम ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर रामवन डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के रामपुरयदू […]

कार्रवाई. सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी में हुई घटनाओं का खुलासा

मामलों का खुलासा करनेवाली टीम को किया जायेगा पुरस्कृत: एसपी
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने द्वारा गठित एसआइटी टीम ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर रामवन डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के रामपुरयदू निवासी अजय सहनी व तरियानी थाना क्षेत्र के दुम्मा निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के घर से लूटी गयी साड़ी, मोबाइल, कपड़ा व जेवरात बरामद किया है. एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब तक तीन डकैती के कांड हुए जिसमें सभी कांड का उद्भेदन कर लिया गया है.
इसमें मोतिहारी, शिवहर व सीतामढ़ी के डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में गृहस्वामी के नजदीकी गांव के ही व्यक्ति ने लाईनर का काम किया है. दोनों डकैतों के गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है. उसने कई साथियों के नाम बताये हैं. जिसकी तलाश पुलिस को है. इसघटना में करीब दस डकैतों के संलिप्तता की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस का अनुसंधान अभी जारी है. एसपी ने कहा कि 30 दिसंबर 2016 को डकैतों ने रामवन गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के घर पर हमला बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
उसके बाद डकैतों ने तेतरिया में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में कुछ स्वर्ण आभूषण बेचे थे. जिससे आठ के बीच करीब 45 सौ प्रति व्यक्ति शेयर किया गया.इस मामले में कुछ लोगों को गृहस्वामी द्वारा नामजद अभियुक्त भी बनाया था. पुलिस नमजद अभियुक्त की इस घटना में संलिप्तता को भी खंगालने में जुटी है. घटना स्थल पर गिरे पहचान पत्र के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि उसके बाद लक्ष्मीनिया निवासी दिलीप सहनी समेत अन्य अभियुक्त भूमिगत हो गये हैं. कहा कि गठित टीम ने एसडीपीओ प्रितीश कुमार के नेतृत्व में चोरी की गयी मोबाइल का ट्रैकिंग किया तो पता चला कि इसका घटना का तार रामपुरयदू निवासी अजय सहनी से जुड़ा है. उसके बाद टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार पुअनि राकेश कुमार, तकनीकी प्रभारी मनीष भारती ने अजय पर नजर रखना शुरू किया. उसके बार घर की तलाशी ली गयी. जिसमें उक्त लूट के समान बरामद किये गये. बताया कि अजय हिस्ट्रीसीटर रहा है. वह दो बार जेल जा चूका है.एसपी ने कहा कि कांड का उद्भेदन करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रितीश कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार,नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, पुअनि राकेश कुमार, तकनीकी प्रभारी मनीष भारती समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें