बैजनाथपुर में आग लगने से आठ घर जल कर राख
तरियानी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में सुबह आठ बजे अचानक ईमामुन खातुन के घर से आग लगी व आठ परिवार के लोगों का घर जलाकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बावजूद इसके आठ घर जलकर राख हो गये. पीड़ित द्वारा […]
तरियानी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में सुबह आठ बजे अचानक ईमामुन खातुन के घर से आग लगी व आठ परिवार के लोगों का घर जलाकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बावजूद इसके आठ घर जलकर राख हो गये. पीड़ित द्वारा गया है कि ईमामन खातून का नगद 5000 हजार रुपया अनाज और कपड़ा जल कर राख हो गया. जबकि जुलेखा खातुन की नगदी 20 हजार रुपया ,अनाज जल गया.
मो. सहीद की नगद 5000 रुपया, अनाज व कपड़ा जल कर राख हो गया है. मोहम्मद गुलसेन का नगद 6000 रुपया 60 किलो अनाज व कपड़ा जल गया. इधर पीड़ित मो. मोजिम ने बताया कि इस घटना में उसका नगदी 20 हजार रुपया 100 किलो अनाज कपड़ा आदि जल कर राख हो गया. मोहम्मद सेराजूल का नगदी 10 हजार रुपया,करीब 100 किलो अनाज व कपड़ा जल गया है. मो. निजाम का नगद 2000 रुपया, 50 किलो अनाज ,एक मोबाइल जल कर राख हो गया.
वही मोहम्मद चुलाई का नगद 55 हजार रुपया व 50 किलो अनाज व कपड़ा जल कर राख हो गया. इस घटना में तीन व्यक्ति का आग बुझाने में हाथ जल गया व मोबाइल भी जल गया है. इस घटना में मुमताज, फुल मोहम्मद भी जख्मी हो गये है. अंचलाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित व्यक्ति को आपदा विभाग से मिलने वाली विधि सम्मत सहायता दी जायेगी.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया नीरज कुमार पप्पू ने पीड़ित परिवार से मिलकर सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.