सुरक्षित मातृत्व के तहत महिलाओं की हुई जांच

पुपरी : स्थानीय पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओ को प्रसव पूर्व तीन प्रकार की जांच की गयी. इस कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र कुमार व डाॅ राम उदगार राम ने कुल 103 गर्भवती माताओं की जांच की. मौके पर प्रभारी डॉ कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 4:50 AM

पुपरी : स्थानीय पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओ को प्रसव पूर्व तीन प्रकार की जांच की गयी. इस कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र कुमार व डाॅ राम उदगार राम ने कुल 103 गर्भवती माताओं की जांच की. मौके पर प्रभारी डॉ कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को गर्भावस्था में होने वाले समस्याओं के बारे में उचित परामर्श देना है ताकि प्रसव के समय उन्हें विशेष परेशानी न हो.

सुरक्षित प्रसव के साथ जच्चा- बच्चा सुरक्षित रहे. इसके अंतर्गत आवश्यक अवधि में छह हजार रुपये की राशि लाभार्थी को प्रदान की जाती है. इस योजना को एक जनवरी 2017 से लागू करने की घोषणा प्रधानमंत्री के द्वारा की गयी थी. गर्भवती महिलाओं की जांच के मौके पर अस्पताल प्रबंधक सह बीएमसी सुजीत कुमार, प्रधान सहायक सचिन कुमार, एएनएम शोभा कुमारी, महंत कुमार, सोनू सिंह व श्यामबाबू राय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version