चीन छोड़ दुनिया के सभी देश भारत के समर्थन में है खड़ा: भाजपा

शिवहर : भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें प्रभारी राजेश कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोरचा उपस्थित रहे. बैठक में श्री वर्मा ने कहा कि यह वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष है . इसे पार्टी एवं केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 5:29 AM

शिवहर : भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें प्रभारी राजेश कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोरचा उपस्थित रहे.

बैठक में श्री वर्मा ने कहा कि यह वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष है . इसे पार्टी एवं केंद्र सरकार गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि कहते है कि देश के प्रधानमंत्री केवल विदेश यात्रा करते है. किंतु प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा का ही फल है कि आज देश और दुनिया में हिंदुस्तान की पहचान एक बेहतर राष्ट्र के रुप में हुई है .एक समय था जब भारत के साथ सिर्फ रूस खड़ा रहता था. जबकि चीन छोड़ आज दुनिया का सारा देश भारत के समर्थन में खड़ा है .यह मोदी के विदेश यात्रा का प्रतिफल है .
शिवहर पहुंचने के पूर्व युवा मोरचा के कार्यकर्ता धीरज सिंह चौहान ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनकी आगवानी की व जिला कार्यालय में उनका स्वागत किया गया. मौके पर रामकृपाल शर्मा, अनिल सिंह, नितेश भारद्वाज, नंदकिशोर चौधरी, दिनेश प्रसाद ,सुनीता रानी, सीता देवी,सुनील सिंह राणा, देव कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version