फाइनल क्रिकेट मैच में ताजपुर की टीम विजयी
शिवहर : शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत में चल रहे फाइनल क्रिकेट मैच में ताजपुर व गोसाईपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया .जिसमे ताजपुर की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज की. ताजपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने विजेता टीम के कप्तान प्रदीप कुमार जयसवाल को कप […]
शिवहर : शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत में चल रहे फाइनल क्रिकेट मैच में ताजपुर व गोसाईपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया .जिसमे ताजपुर की टीम ने 58 रन से जीत दर्ज की. ताजपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने विजेता टीम के कप्तान प्रदीप कुमार जयसवाल को कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया ने कहा कि स्वस्थ्य तन के साथ मन के लिए भी खेल जरूरी है. शिवहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कहा कि युवाओं को खेल के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने रह संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जिला के एक स्टेडियम निर्माण की मांग जिला प्रशासन से की है.
क्रिकेट की बेहतरी के लिए तदर्थ कमेटी का गठन : शिवहर. बिहार क्रि केट एसोसिएशन ने शिवहर जिले में चल रहे दो क्रिकेट एसोसिएशनों को भंग कर विधिवत चुनाव होने तक एक नई तदर्थ समिति का गठन किया है. शिवहर जिला क्रि केट एसोसिएशन के पूर्व सचिव शिशिर कुमार नई तदर्थ समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं.अधिवक्ता आनंद नंदन सिंह को संयोजक बनाया गया गया है जबकि छह सदस्यीय तदर्थ समिति के अन्य चार सदस्य नवीन कुमार, सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार प्रभाकर और कन्हैया यादव होंगे.