Loading election data...

वोट करें, जिम्मेवारी निभायें

डुमराः मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग का गठन किया गया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने किया. श्री लाल ने जिला प्रशासन के स्लोगन ‘निश्चय’ की प्रशंसा की. साथ हीं उन्होंने अपना संदेश भी लिखा. यह कि ‘मजबूत लोकतंत्र के सभी लोगों को वोट डाल कर अपनी जिम्मेवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 1:26 AM

डुमराः मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग का गठन किया गया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने किया. श्री लाल ने जिला प्रशासन के स्लोगन ‘निश्चय’ की प्रशंसा की. साथ हीं उन्होंने अपना संदेश भी लिखा. यह कि ‘मजबूत लोकतंत्र के सभी लोगों को वोट डाल कर अपनी जिम्मेवारी निभानी पड़ेगी’. आयुक्त ने अन्य कोषांगों का निरीक्षण किया. बाद में लोस चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने आयुक्त को कोषांगों में चुनाव की चल रही तैयारियों की जानकारी दी.

कोषांग कर रहा जागरूक

जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ मतदान के लिए कई कदम उठाये गये हैं. अधिक से अधिक वोटर वोट करें, को लेकर विशेष प्रयास किया जा रहा है. इसी के लिए स्वीप कोषांग का गठन किया गया है. यह कोषांग वोटरों को वोट के प्रति जागरूक कर रहा है. डीएम ने बताया कि जिला के अलावा प्रखंड स्तर पर भी टीम गठित की गयी है. टीम में सीडीपीओ, डीसीएम व बीइओ शामिल हैं जो बीडीओ के नेतृत्व में वोटरों को जागरूक कर रहे हैं. मतदान स्तर पर बनायी गयी टीम में आशा, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र व डीलरों को शामिल किया गया है.

त्नपांच वर्ष का कारावास

डुमरा कोर्ट. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभुनाथ सिंह ने जानलेवा हमला के एक मामले में आरोपित हरिश्चंद्र राय को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनायी है. पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version