शिवहरः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में कार्यक्रम पदाधिकारी की एक बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में शिवहर के नवपदस्थापित पीओ अरविंद झा, पुरनहिया प्रखंड पीओ राजेश कुमार रौशन एवं पिपराही प्रखंड पीओ अरविंद लाल दास से डीडीसी ने परिचय किया. बैठक में डीडीसी ने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वही सोसल ऑडिट, फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. तरियानी के प्रोग्राम पदाधिकारी अजय सहाय ने कहा कि एक अप्रैल से इएसएमएस प्रक्रिया शुरू होगी.
डीआइजी से गुहार
शिवहर. जिले के फतहपुर गांव निवासी सूंद्रिका देवी ने डीआइजी को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हैं. जिसमें कहा गया हैं कि शिवहर महिला थाना कोड संख्या 2/14 के वादी चंद्रकला देवी ने मेरे पति जयराम सिंह पुत्र एवं अन्य लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया हैं. आवेदन में कहा गया हैं कि मामले की जांच कर अभियुक्तों के प्रति सहानूभूति पूर्वक विचार किया जायें. वही पटेल नगर पटना निवासी अंजनी कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री को आवेदन दिया हैं. इसमें मामले की जांच पुलिस अधीक्षक से करा कर न्याय दिलाने की आग्रह किया हैं.
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
डुमरा कटसरी. प्रखंड परिसर के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पटना से आये प्रशिक्षक आलोक ने मंडलवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को जन्म मृत्यु के रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाण पत्र देने को लेकर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने सेविकाओं को कहा कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाले जन्म मृत्यु का रजिस्ट्रेशन करे एवं लोगों को इसके बारे में जानकारी दे. मौके पर सीओ मनोज कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी सहित परियोजना कर्मी उपस्थित थे.
अनुदान को ले किसान चिंतित
डुमरा कटसरी. प्रखंड क्षेत्र के किसानों में फसल नुकसान के अनुदान वितरण को लेकर चिंतित हें. बताते चले कि पिछले दिनों फैलिन तूफान के आने से धान के फसल को नुकसान हुआ था. सरकार से ओर इसका क्षेत्रवार नुकसान का अवलोकन कर रिपोर्ट भेजा गया था.
उसके बाद फसल क्षति को लेकर सरकार किसानों के अनुदान की राशि को वितरण करने के लिए राशि प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के तबादला हो जाने के कारण नहीं बह सका. इधर, नये बीडीओ श्रीमती रंजना के पदभार ग्रहण करने के बाद अनुदान बटने का आशा जगा हुआ था. लेकिन किसान सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार बताते हैं कि बीडीओ के उदासीनता के कारण लगता है कि 15 मार्च तक अनुदान की राशि का वितरण नहीं हो सका तो 15 मार्च के बाद राशि लैप्स हो जायेगा. जिसके लिए किसान चिंतित है. इधर बीडीओ रंजना ने बताया कि जिला से आदेश होते हीं राशि वितरण किया जा सकेगा.