चार अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामांकन के परचे

शिवहर : नगर पंचायत चुनाव को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार अभ्यर्थियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. नामांकन के परचे दाखिल करने के प्रथम दिन वार्ड 5 से वार्ड पार्षद पद के लिए मालती देवी, वार्ड दस से लक्ष्मी गुप्ता, शकुंतला देवी व आशा सिंह ने नामांकन के परचे दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:12 AM

शिवहर : नगर पंचायत चुनाव को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार अभ्यर्थियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.

नामांकन के परचे दाखिल करने के प्रथम दिन वार्ड 5 से वार्ड पार्षद पद के लिए मालती देवी, वार्ड दस से लक्ष्मी गुप्ता, शकुंतला देवी व आशा सिंह ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. आशा सिंह राजदरबार से आती है.
वे वार्ड 15 के निवर्तमान वार्ड पार्षद गिरीश नंदन सिंह प्रशांत की पत्नी हैं. शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय के पहले बैरिकेटिंग की गयी है. वही पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. नामांकन निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ आफाक अहमद के समक्ष दाखिल किया गया. एसडीओ ने बताया कि अब तक 16 नजारत रसीद कटाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version