मीटर रीडिंग व बिल के लिए खुलेंगे 15 फ्रेंचाइजी

पुपरी : स्थानीय विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल प्रशाखा कार्यालय में बुधवार को अधिकारी व कर्मियों की बैठक हुई, जिसमें जेइ संतोष कुमार ने उपभोक्ता को नियमित बिजली बिल मुहैया कराने व मीटर रीडिंग को नियमित करने को लेकर फ्रेंचाइजी की संख्या बढ़ाने पर की बात कही. कहा, पुपरी व चोरौत प्रशाखा अंतर्गत पंचायतवार 15-15 फ्रेंचाइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:12 AM

पुपरी : स्थानीय विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल प्रशाखा कार्यालय में बुधवार को अधिकारी व कर्मियों की बैठक हुई, जिसमें जेइ संतोष कुमार ने उपभोक्ता को नियमित बिजली बिल मुहैया कराने व मीटर रीडिंग को नियमित करने को लेकर फ्रेंचाइजी की संख्या बढ़ाने पर की बात कही.

कहा, पुपरी व चोरौत प्रशाखा अंतर्गत पंचायतवार 15-15 फ्रेंचाइजी की व्यवस्था करनी है. इच्छुक लोगों से संपर्क स्थापित कर विभागीय निर्देशानुसार, बहाली की जायेगी.
राजस्व वसूली में तेजी लाने की बात करते हुए कहा गया कि लगातार तीन बिल जमा करने व बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया जायेगा. वहीं, बिजली चोरी की रोकथाम के लिए प्रतिदिन अभियान चला कर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौजूद सभी मानव बल व संबंधित कर्मियों को बैठक में लिए गये निर्णय का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर लाइन मैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, अनिल राम, दिनेश राम, मो इब्रान, जगरनाथ राम, राघवेंद्र सिंह, पिंकेश कुमार, शैलेंद्र ठाकुर, राजन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version