10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

शिवहर : जिले को शराब मुक्त करने की दिशा में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गया है. शराब मुक्त जिला बनाने की अवधारणा को अमलीजामा पहनाने में पुलिस जुट गयी है. पुलिस की कारवाई अपराधियों व शराबियों पर नकेल कसने में सफल हो रही है. अपराधियों में हड़कंप है. शनिवार की देर रात पुलिस ने पुरनहिया […]

शिवहर : जिले को शराब मुक्त करने की दिशा में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गया है. शराब मुक्त जिला बनाने की अवधारणा को अमलीजामा पहनाने में पुलिस जुट गयी है. पुलिस की कारवाई अपराधियों व शराबियों पर नकेल कसने में सफल हो रही है. अपराधियों में हड़कंप है. शनिवार की देर रात पुलिस ने पुरनहिया थाना क्षेत्र के गढ़वा टोला बसंत निवासी शंभू साह को 40 बोतल शराब के साथ गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसके बाइक बीआर 55 ए 1862 को भी जब्त कर लिया है.

एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के निर्देश के आलोक में जिला पुलिस द्वारा शराबियों व शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके गिरफतारी का सिलसिला जारी है.

एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर मठ व मथुरापुर गांव के बीच बाइक की डिक्की से शराब बरामद किया गया. शंभू ने बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस अंकित करा रखा था. ताकि पुलिस को झांसा दे सके. कहा कि वह नेपाली शराब का करोबार करता था. नेपाल से 15 रुपये में शराब खरीदकर शिवहर में 75 रुपये में शराब की बोतल बेच रहा था.
वह पूर्व में लड़की अपहरण के मामले में जेल जा चुका है.
इधर पुलिस ने पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल निवासी विकास कुमार सिंह को आठ बोतल शराब के साथ गिरफतार कर लिया है. वह नेपाली शराब के साथ गिरफतार किया गया है. इसके विरुद्ध पिपराही थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 50/17 दर्ज की गयी है. जबकि शंभू के विरुद्ध शिवहर थाना में कांंड संख्या 59/17 दर्ज की गयी है. मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार व पिपराही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मालुम हो कि 21 अप्रैल को भी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत भलुआहीं समेत विभिन्न गांवों में छापेमारी का 140 बोतल शराब के साथ छह को गिरफतार किया था.
इसके पूर्व विगत एक वर्ष में पुलिस 7558 लीटर देशी व 1347 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चुकी है. वर्ष 2016-17 में विभिन्न मामलों में 935 अपराधियों की गिरफतारी कर चुकी है.
15 रुपये में खरीद कर 75 रुपये प्रति बोतल शराब शिवहर में बेचता था कारोबारी : एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें