ग्राम सभा से पूरा होगा ग्राम स्वराज का सपना
शिवहर : विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में एकल विद्यालय के द्वारा ग्राम स्वराज दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने की.मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण लोकतंत्र की आत्मा है. किंतु ग्राम सभा सशक्त इन पारदर्शी होगी .तभी ग्राम स्वराज्य का सपना पूरा होगा […]
शिवहर : विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में एकल विद्यालय के द्वारा ग्राम स्वराज दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने की.मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण लोकतंत्र की आत्मा है. किंतु ग्राम सभा सशक्त इन पारदर्शी होगी .तभी ग्राम स्वराज्य का सपना पूरा होगा .कहां कि गांधीजी की सोच थी कि लोगों को अपने गांव के विकास के लिए स्वयं योजना बनाने का अवसर मिल.
ग्रामीण अपने घरेलू या अन्य किसी भी समस्या का समाधान आपसी समझौते के आधार पर कर लें . इसमें न्याय की अवहेलना नहीं होती है. उनका मानना था जिस गांव में लोग रहते हैं .वहां की समस्या से यह भली भांति अवगत होते हैं. अपने विकास का कार्य स्वयं करेंगे तो ऐसे में कार्य में गुणवत्ता आएगी. लोग अपनी जरूरत की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे.
मौके पर विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष कामेश्वरी नंदन सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अजय ओझा, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, मातृ शक्ति के प्रांत सह संयोजिका मंजू लता सिंह, एकल विद्यालय के प्राथमिक शिक्षा प्रमुख प्रमुख श्रीवास्तव, रानी, शिवनाथ कुमार, कार्तिक पांडेय,श्याम कुमार, रमेश ठाकुर समेत कई मौजूद थे.