बाजितपुर पंचायत ओडीएफ घोषित
Advertisement
पंचायत में आयोजित आम सभा में बीडीओ व मुखिया ने की घोषणा
बाजितपुर पंचायत ओडीएफ घोषित पुपरी : प्रखंड की बौरा बाजितपुर पंचायत को बुधवार को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. मध्य विद्यालय, पोखरभिंडा के परिसर में मुखिया रामप्यारी देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा की शुरुआत एसडीओ किशोर कुमार व बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुखिया ने पंचायत […]
पुपरी : प्रखंड की बौरा बाजितपुर पंचायत को बुधवार को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. मध्य विद्यालय, पोखरभिंडा के परिसर में मुखिया रामप्यारी देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा की शुरुआत एसडीओ किशोर कुमार व बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुखिया ने पंचायत को ओडीएफ बनाने पर पंचायतवासियों, जनप्रतिनिधियों व संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि दूसरे चरण में चयनित आठ पंचायतों में से यह तीसरा पंचायत ओडीएफ घोषित किया गया है.
उन्होंने लोगों से शौचालय का उपयोग करने की अपील की. शौचालय को साफ रखने की सलाह दी. बीडीओ ने 15 दिनों के अंदर शेष बचे लोगों को शौचालय निर्माण कराने का आग्रह किया. मौके पर बीएओ योगेंद्र कुमार सिंह, अजय शंकर, जीपीएस हरिमोहन दास, समन्वयक घनश्याम पाठक, सरपंच उषा देवी, पंसस अरविंद चौधरी, रामछबिला ठाकुर, श्रीनाथ राय, सत्यनारायण झा, शरणागत सिंह, अखिलेश कुमार, परमानंद मंडल, कमल प्रसाद कर्ण, उपप्रमुख मो. सगीर, विनोद राय, विकास मिश्र, प्रेमशंकर झा पूजा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement