लचर हो गयी है शिवहर की विधि व्यवस्था : लवली

शिवहर : पूर्व सांसद लवली आनंद ने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि शिवहर में विधि व्यवस्था लचर हो गयी है. यहां रक्षक भक्षक की भूमिका में है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सांसद श्रीमती आनंद शिवहर जिले के दो दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने कहा कि राजनिश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 2:12 AM

शिवहर : पूर्व सांसद लवली आनंद ने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि शिवहर में विधि व्यवस्था लचर हो गयी है. यहां रक्षक भक्षक की भूमिका में है.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सांसद श्रीमती आनंद शिवहर जिले के दो दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने कहा कि राजनिश सिंह को श्याम पुर भटहां कांड संख्या 13/17 के फर्जी अभियुक्त बनाकर शराब का इल्जाम लगाकर गलत ढंग से पिटाई की गई. जो अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर देती है.
यह फर्जी मुकदमे का वापस लेने की वकालत पूर्व सांसद द्वारा आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर की इस दौरे में पूर्व सांसद ने श्यामपुर के अभय सिंह के यहां व्यक्तिगत श्राद्ध कर्म को लेकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगी.पूर्व सांसद श्रीमती आनंद ने जिला प्रशासन के निरंकुश रवैया की निंदा की.साथ ही कहा कि गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक के साथ सरकार अन्याय कर रही है .उनकी मांगे जायज है .समाहरणालय मैदान की भराई में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें प्रशासन के लूट का पोल खुल रहा है.
कहा कि जिला में डिग्री कॉलेज ,विज्ञान भवन, कला भवन, अस्पताल का उद्घाटन नहीं होना रेल लाइन के लिए अपेक्षति प्रयास नहीं होना, जिला प्रशासन का अनदेखी का परिचायक है.
उन तमाम मुद्दों को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के लोग शीघ्र आंदोलन का रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. कहा कि किसान की समस्याएं ज्यो का त्यों बनी हुई है . मौके पर जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह पप्पु, गणेश सिंह,सतीश कुमार झा, कुणाल सिंह, महंथ शंभू नरायन दास, हरिंदर, जगदेव चौधरी श्री भगवान साह, समेत कई मौजूद थे. इस संबंध में मीडिया प्रभारी मनीषा कुमारी द्वारा प्रेस व्यान भी जारी किया गया.

Next Article

Exit mobile version