Loading election data...

सुविधा शुल्क से विद्युत उपभोक्ता हलकान

शिवहरः जिले के पिपराही प्रखंड स्थित कुअमा निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने रीगा थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर कहा है कि कुछ लोगों द्वारा रीगा फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित किया जाता है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाये. आवेदन में कहा गया हैं कि कुअमा, नारायणपुर, पकड़ी, छतौना, शंकरपुर बिंधी, बकटपुर, कुशमारी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:35 AM

शिवहरः जिले के पिपराही प्रखंड स्थित कुअमा निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने रीगा थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर कहा है कि कुछ लोगों द्वारा रीगा फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित किया जाता है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाये. आवेदन में कहा गया हैं कि कुअमा, नारायणपुर, पकड़ी, छतौना, शंकरपुर बिंधी, बकटपुर, कुशमारी आदि गांव रीगा फीडर से जुड़ा है.

कनीय अभियंता शाहिद एकबाल अंसारी एवं लाइन मैन रंजन सिंह उर्फ फूल बाबू द्वारा सुविधा शुल्क नीति के कारण जान बूझ कर विद्युत आपूर्ति बाधित किया जाता हैं. आवेदन देने वालों में राजेश पासवान , दिलीप कुमार, अशोक महतो व राम किशोर साह समेत अन्य शामिल है. उक्त आवेदन को मोहनपुर के मुखिया, कुअमा के मुखिया संगम कुमार वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नेअनुशंसित किया है.

Next Article

Exit mobile version