Loading election data...

संवेदनशील क्षेत्रों में करें फ्लैग मार्च

डुमराः समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा ने होली व लोस चुनाव को ले प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारी शामिल हुए. डीएम व एसपी ने वाहन जांच की कार्रवाई तेज करने व त्रुटि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:35 AM

डुमराः समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा ने होली व लोस चुनाव को ले प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारी शामिल हुए. डीएम व एसपी ने वाहन जांच की कार्रवाई तेज करने व त्रुटि पाये जाने पर वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया. कहा गया कि एसडीओ की बिना अनुमति के डीजे व लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जायेगा. संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने एवं फ्लैग मार्च करने को कहा गया.

फ्लैग मार्च का नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के एसडीओ व डीएसपी करेंगे. बैठक में यह बात सामने आयी कि अब तक काफी कम वाहनों को जब्त किया गया है.सभी थानों को कोर्ट कैंप करने एवं होली व चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया. अपराधियों के खिलाफ सीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version