30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशनपुर पंचायत ओडीएफ घोषित

कार्यक्रम. स्वच्छ जिला बनाने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक परिहार : प्रखंड में स्वच्छ भारत का सपना अब हकीकत में बदलने लगा है. तीन माह पूर्व तक सड़क किनारे शौच का भयावह तस्वीर नजर आता था. लेकिन बदलते दौर में परिहार ने भी विकास की राह पकड़ी. नतीजतन तस्वीर में बदलाव आने […]

कार्यक्रम. स्वच्छ जिला बनाने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

परिहार : प्रखंड में स्वच्छ भारत का सपना अब हकीकत में बदलने लगा है. तीन माह पूर्व तक सड़क किनारे शौच का भयावह तस्वीर नजर आता था. लेकिन बदलते दौर में परिहार ने भी विकास की राह पकड़ी. नतीजतन तस्वीर में बदलाव आने लगा है.
प्रखंड के 16 वें ओडीएफ पंचायत के रूप में विशनपुर पंचायत भी शामिल हो गया है. पंचायत में आयोजित आम सभा में मुखिया अशोक कुमार गुप्ता ने पंचायत को विधिवत ओडीएफ घोषित किया. वहीं मौजूद ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों से पंचायत को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने का संकल्प दिलाया. मौके पर मौजूद बीडीओ निरंजन कुमार ने कहा की क्षेत्र में अब महिलाएं भी गर्व महसूस कर रही है. मौके पर उप प्रमुख कृष्ण पासवान, उप मुखिया नवीन राय, सरपंच गणेश साह, पंसस अच्छे लाल साह, इलाही राइन व अंजू कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
ओडीएफ को ले डीलरों की बैठक : बाजपट्टी : प्रखंड को ओडीएफ बनाने के मद्देनजर लोगों को शौचालय निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को बीडीओ सह सीओ शशि रंजन यादव ने डीलरों की बैठक बुलायी. इस दौरान शौचालय निर्माण की गति पर विशेष चर्चा की गयी. बीडीओ श्री यादव ने बताया सुबह में उन्होंने बर्री फुलवरिया पहुंच कर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्ररित करने के साथ हीं सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान के बारे में बताया. मौके पर उनके साथ स्थानीय मुखिया कमाल अहमद, पंचायत सचिव अरुण सिंह, पीओ रंजीत कुमार व जीपीएस रुपेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
घर-घर शौचालय के लिए किया प्रेरित: सोनबरसा : पूर्ण शौच मुक्त पंचायत घोषित करने के लिए प्रखंड के तीन पंचायत में बीडीओ कामनी देवी की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला को-ऑर्डिनेटर लखिंद्र सिंह ने दोस्तीया, कन्हौली व खाप- खोपराहा पंचायत में आम लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने को प्रेरित किया. कहा, अब समाज के अधिकांश लोग पढ़े-लिख व समझदार हैं. घर की बहू-बेटियों समेत अन्य लोगों को खुले में शौच के लिए जाना शर्मनाक है. लिहाजा हम सबों को अपने-अपने घरों में निश्चित रूप से शीघ्र शौचालय का निर्माण कराना चाहिए.
वहीं, बीडीओ कामनी देवी ने कहा कि 20 में से सात पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका है. शेष में शौचालय निर्माण जोरों पर है. जल्द हीं शेष पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. मौके पर मुखिया राजमंगल पंडित, पंसस अनिल कुमार, उप मुखिया, जीतू राय, यूनिसेफ के को-ऑर्डिनेटर ऋतिक कुमार व कारी राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें