पुपरीः स्थानीय किसान भवन में बीडीओ रिजवान अख्तर ने लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैठक की. बैठक में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, पंचायत सचिव, विकास मित्र व जनवितरण प्रणाली के विक्रेता शामिल हुए. वोटरों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. इसके लिए प्रखंड व पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया.
प्रखंड की कमेटी में बीडीओ, सीडीपीओ, बीएओ, बीइओ व बीसीएम शामिल हैं. इसके नोडल पदाधिकारी बीडीओ बनाये गये हैं. इसी तरह पंचायत स्तरीय कमेटी में पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, सेविका, आशा कार्यकर्ता, जविप्र विक्रेता, किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक शामिल किये गये हैं. दोनों टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभातफेरी, घर-घर जाकर, पेंटिंग व अन्य कार्यक्रमों को आयोजन कर वोटरों को वोट के प्रति जागरूक करेगी. मौके पर बीएओ शंभु पासवान व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरिमोहन दास समेत अन्य मौजूद थे.