Loading election data...

हर मतदाता जरूर दें वोट

डुमराः 16 वीं लोकसभा चुनाव की बिगुल बच चुकी है. हर दल के नेता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं तो लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महापर्व में शामिल होने वाले मतदाता भी काफी उत्सुक है. इस बार के चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. इसके कई कारण हैं. एक तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 4:17 AM

डुमराः 16 वीं लोकसभा चुनाव की बिगुल बच चुकी है. हर दल के नेता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं तो लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महापर्व में शामिल होने वाले मतदाता भी काफी उत्सुक है. इस बार के चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. इसके कई कारण हैं. एक तो मतदाता खुद जागरूक हैं और निर्वाचन आयोग ने भी वोटरों को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाया है.

वैसे वोटर खास उत्साहित हैं, जिन्हें वोट करने का पहली बार मौका मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर प्रभात खबर की ओर से जारी परिचर्चा के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच परिचर्चा हुई. यह परिचर्चा जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित डायट भवन में हुई.सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना था कि हर वोटर को वोट करना चाहिए.

साफ छवि वाले को दें वोट

हेमनारायण सिंह कहते हैं कि मतदान के माध्यम से ही जनता अपनी इच्छा जाहिर करती है. मो जाहिद कहा कि वोटरों को साफ छवि के प्रत्याशी को वोट करना चाहिए. रजनीश कुमार सिंह व मो सेराजुद्दीन अहमद भी इस पक्ष में हैं कि हर मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर वोट करें.

Next Article

Exit mobile version