पुलिस को दें सूचना

शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से शिवहर पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि जालसाजों के उक्त सभी नंबर को पुलिस को उपलब्ध करायें. जिससे फोन कर उनसे परीक्षा में पास कराने के एवज में राशि की मांग की गयी है. कहा है कि अगर किसी ने जालसाज के फोन कॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:49 AM

शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से शिवहर पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि जालसाजों के उक्त सभी नंबर को पुलिस को उपलब्ध करायें. जिससे फोन कर उनसे परीक्षा में पास कराने के एवज में राशि की मांग की गयी है. कहा है कि अगर किसी ने जालसाज के फोन कॉल को रिकॉड किया है. तो उसे भी पुलिस को उपलब्ध कराये. ताकि अनुसंधान में मदद मिल सके. इस संबंध में पुलिस ने दूरभाष संख्या 06222-257344 या कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06222- 257088 या 100 नंबर को सूचना देने हेतु उपलब्घ कराया है. कहा गया है कि एसपी व एसडीपीओ शिवहर के नंबर पर फोन करके भी सूचना दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version