चंदन के पिता का खाता भी फ्रीज
पड़ताल. शिवहर पुलिस टीम जालसाज चंदन से शेखपुरा में कर रही पूछताछ शिवहर : इंटर की परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर राशि की उगाही करने वाले शेखपुरा के जालसाज चंदन कुमार से शिवहर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसे शिवहर लाया जा रहा है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम पुलिस […]
पड़ताल. शिवहर पुलिस टीम जालसाज चंदन से शेखपुरा में कर रही पूछताछ
शिवहर : इंटर की परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर राशि की उगाही करने वाले शेखपुरा के जालसाज चंदन कुमार से शिवहर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसे शिवहर लाया जा रहा है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम पुलिस निरीक्षक विरजू पासवान के नेतृत्व में शेखपूरा पहुंची टीम ने गिरफ्तार चंदन को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शनिवार व रविवार को बंद रहने के कारण चंदन व उसके पिता जितेंद्र चौहान के खाते की जांच शिवहर पुलिस नहीं कर सकी है. एसपी द्वारा बताया गया है कि इसके लिए दूसरी टीम शेखपुरा भेजी जायेगी.
इधर शिवहर पुलिस पूरे मामले को खंगालने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से भी संपर्क साध रखा है. जालसाज चंदन से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि है कि छह मई 2017 से परीक्षा में पास कराने हेतु राशि खाते में जमा कराने के फोन कॉल आने शुरू हुये. 12 मई को संध्या चार बजे पुलिस की सूचना दी गयी.
पुलिस अनुसंधान में इस बात को खंगालने में जुटी है कि जालसाज परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर व पूरा डाटा कैसे जान सका. मुख्य रूप से रसायन शास्त्र में फेल होने की बात कह पास कराने के लिए परीक्षार्थियों से राशि की मांग जालसाज द्वारा की गयी. जालसाज द्वारा कहा जाता रहा कि रिजल्ट की पूरी जानकारी उसके पास है. ऐसे में तय है कि इसमें एक गिरोह सक्रिय है. इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की किसी कर्मी की भी संलिप्तता है. पुलिस इसे में खंगालने में जुटी है. पुलिस का मानना है कि इसमें एक से अधिक व्यक्ति की संलिप्ता की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.
शेखपूरा के पुलिस उपाधिक्षक मनोज कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने चंदन को गिरफतार करने व सत्यापन की काफी सक्रिय होकर कार्य किया. शेखपुर के पुलिस पदाधिकारी का भी मानना है कि चंदन ने जालसाजी की है. हलांकि शिवहर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. चंदन का एसबीआई शेखपूरा के खाते से भुगतान पर शिवहर पुलिस 12 मई से ही रोक लगा दी है. जबकि उसके पिता जितेंद्र चौहान के खाते की भी फ्रिज कर दिया है.
मालूम हो कि शिवहर नगर थाना क्षेत्र के अमित कुमार ने एसपी को सूचना दी थी कि इंटर के परीक्षा में पास कराने की बात कह उससे आठ हजार की मांग जालसाज द्वारा की जा रही है. जालसाज ने राशि जमा करने के लिए खाता नंबर भी उपलब्ध कराया है. उसके बाद शिवहर एसपी हरकत में आये. एसडीपीओ प्रितिश कुमार व एसपी द्वारा जांच शुरू किया गया. जिसमें खाता शेखपुरा जिला के मटोखर गांव निवासी चंदन कुमार का निकला.
जिसे हाल में छह अप्रैल को शेखपूरा एसबीआई ब्रांच में खोला गया है. उसके बाद शिवहर पुलिस ने इसकी सूचना पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को दी. वही शेखपुरा पुलिस को चंदन के सत्यापन व गिरफ्तारी के लिए अलर्ट किया. शेखपुरा पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के
भी संपर्क में है शिवहर पुलिस
कहां से मिला जालसाज को परीक्षार्थी का मोबाइल व अन्य डाटा इसे भी खंगाल रही शिवहर पुलिस
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र स्वयं कर
रहे हैं माॅनीटरिंग