नि:शुल्क होगा पीसीवी टीकाकरण
डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में डॉक्टरों के साथ बैठक, पीसीवी टीका के महत्व को बताया शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में निमोनिया के बचाव के लिए पीसीवी टीकाकरण को लेकर चिकित्सकों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पीसीवी टीकाकरण से होने वाल लाभ की जानकारी दी गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद […]
डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में डॉक्टरों के साथ बैठक, पीसीवी टीका के महत्व को बताया
शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में निमोनिया के बचाव के लिए पीसीवी टीकाकरण को लेकर चिकित्सकों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पीसीवी टीकाकरण से होने वाल लाभ की जानकारी दी गयी.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि खुले बाजार में एक टीका के बदले से तीन से चार हजार रुपये लिये जाते हैं. जिसके कारण गरीब परिवार के बच्चे इस टीका से वंचित रह जाते है. सरकार ने निमोनिया से बचाव हेतु इस टीका को नि:शुल्क देने की व्यवस्था देश के तीन राज्यों में की है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीका मुफ्त दिया जा रहा है. जबकि उत्तरप्रदेश के छह जिला व बिहार के 17 जिलों में पीसीवी टीका नि:शुल्क देने की व्यवस्था की गयी है.
जिसमें शिवहर जिला भी शामिल है. बताया कि यह टीका एक वर्ष के बच्चों को ही दिया जा सकेगा. पहला टीका छह सप्ताह, दूसरा टीका 14 सप्ताह व तीसरा टीका नौ माह पर दिया जा सकेगा. कहा कि 18 मई को चिकित्सकों व परा मेडिकल कर्मी को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर, एसएमसी यूनिसेफ संजीत रंजन, डॉ अरूण कुमार समेत कई मौजूद थे.