बाइक चालक की मौत

हादसा. सोनौल सुल्तान गांव की घटना, स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर पुरनहिया : पुरनहिया-शिवहर मुख्य पथ में सोनौल सुल्तान गांव के पास बाइक सवार युवक को स्कार्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गया. इसके पूर्व की लोग समझ पाते युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 12:58 AM

हादसा. सोनौल सुल्तान गांव की घटना, स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर

पुरनहिया : पुरनहिया-शिवहर मुख्य पथ में सोनौल सुल्तान गांव के पास बाइक सवार युवक को स्कार्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गया. इसके पूर्व की लोग समझ पाते युवक की मौत हो चुकी थी.
मृतक की पहचान चिरैया गांव निवासी जियालाल साह के 18 वर्षीय पुत्र शंभु कुमार के रूप में की गयी है. जिसका बसंत पट्टी चौक पर भूजा नाश्ता की दुकान है. मिली जानकारी के अनुसार युवक शिवहर से नाश्ता का सामान अपने बाइक पर लादकर घर लौट रहा था.
इसी बीच सोनौल सुल्तान गांव के पास रोड से गुजर रहे स्कार्पियो डीएल 13 सी-0909 ने बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में स्कार्पियो का पिछले भाग का शीशा चूर चूर हो गया है.
सूचना पर अवर निरीक्षक बृज किशोर सिंह,कामेश्वर सिंह व सअनि मोहन प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. दोनों वाहनों को जप्त कर लिया. स्कार्पियो चालक फरार होने में सफल रहा. हालांकि ग्रामीणों को आक्रोशित देख मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक बिरजू पासवान व पिपराही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.
सामान लेकर घर लौट रहा था शंभू

Next Article

Exit mobile version