केंद्रों पर सुबह से ही लगी रही मतदाताओं की लंबी कतार
आधी आबादी ने मतदान में पुरुषों को किया पराजित शिवहर : नगर पंचायत का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान में चिलचिलाती धूप के बावजूद महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही. नगर पंचायत में कुल 71.88 प्रतिशत मत डाले गये. जिसमें महिला मतदाताओं ने 73.43 प्रतिशत वोट डाले. जबकि 70.55 प्रतिशत पुरुष मतदाता […]
आधी आबादी ने मतदान में पुरुषों को किया पराजित
शिवहर : नगर पंचायत का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान में चिलचिलाती धूप के बावजूद महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही. नगर पंचायत में कुल 71.88 प्रतिशत मत डाले गये. जिसमें महिला मतदाताओं ने 73.43 प्रतिशत वोट डाले.
जबकि 70.55 प्रतिशत पुरुष मतदाता ही अपनी भागीदारी मतदान में सुनिश्चित कर पाये. पुरुष कुल मतदाताओं की संख्या 9610 है. जिसके विरुद्ध 6780 मतदाताओं ने वोट डाले. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8278 है. जिसके विरुद्ध 6089 महिलाओं ने वोट डाले. कुल मतदाता 17888 के विरुद्ध 12859 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मिली जानकारी के अनुसार मतदान संख्या एक पर पुरुष 472 व महिला 349, बूथ संख्या 2 पर 319 पुरुष व 268 महिला, बूथ संख्या 3 पर 417 पुरुष व 530 महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि बूथ संख्या 4 पर 452 पुरुष व 405 महिला, बूथ संख्या 5 पर 402 पुरुष व 307 महिला, बूथ संख्या 6 पर 266 पुरुष व 395 महिला, बूथ संख्या 7 पर 314 पुरुष व 222 महिलाओं ने अपने मत डाले. वही बूथ संख्या 8 क पर 283 पुरुष व 278 महिला,बूथ 8ख पर 245 पुरुष व 229 महिला,
बूथ संख्या 9 पर 434 पुरुष व 412 महिलाएं, बूथ संख्या 10 पर 371 पुरुष व 311 महिलाएं, बूथ संख्या 11 पर 344 पुरूष व 385 महिलाएं, बूथ संख्या 12 पर 391 पुरुष व 348 महिलाओं ने वोट डाले. जबकि बूथ संख्या 13 क पर 324 पुरुष व 259 महिलाएं, बूथ संख्या 13ख पर 324पुरूष व 246 महिलाएं, बूथ संख्या 14क पर 333 पुरुष व 271 महिलाएं, बूथ संख्या 14ख पर 278 पुरुष व 241 महिलाएं, बूथ संख्या 15क पर 427 पुरुष व 323 महिलाएं, बूथ संख्या 15 ख पर 354 पुरुष व 300 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम ने व्यक्त किया आभार: शिवहर. डीएम राजकुमार ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए शिवहर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने जो शांति का परिचय दिया है वह साबित करता है कि भले ही शिवहर जिले का आकार छोटा हो. किंतु यहां के लोगों का आचरण श्रेष्ठ है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र, सभी पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों,मतदान दल, जवानों, एसएसबी के जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया है.साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रत्याशियों के साथ मीडिया कर्मी को भी धन्यवाद दिया है.
राजद प्रवक्ता ने दिया जिला प्रशासन को धन्यवाद
शिवहर : राजद के वरीय प्रवक्ता शिशिर कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
बैरगनिया में प्रत्याशियों के बीच हुई नोक-झोंक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज : बैरगनिया. बैरगनिया नगर पंचायत के 21 वार्डों के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान पुलिस ने उपद्रवी तत्वों पर लाठियां चटकायी, वहीं 17 लोगों को हिरासत में लिया. निवर्तमान मुख्य पार्षद मो वसीर अंसारी व प्रतिद्वंदी अजय साह के बीच हुए नोक-झोंक के बाद माहौल गर्म हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोगी के वार्ड 2,4,7 व मेन रोड में लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित की. वहीं, मतदान में बाधा पहुंचाने की शिकायत पर पुलिस ने 17 लोगो को हिरासत में लिया जिसमें वार्ड तीन के प्रत्याशी रमेश कुमार, शिव नगर नोनिया टोला के शम्भू महतो, पूर्वी चंपारण के लखौरा के संजीव कुमार, अशोगी के राजीव कुमार, विजय मंडल, संतोष कुमार,मनीष कुमार, हरि शंकर चौधरी, मो मोख्तार, मो शरफुद्दीन, शिवजी पंडित, बाबा लाल दास मठ रोड निवासी दुर्गा कुमार, रामजी प्रसाद, मेन रोड के कौशल कुमार को हिरासत में लिया गया. जिसे देर शाम में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा शाम पांच बजे तक सील रहा .सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें बंद रहने के कारण बाजार में बाहर से लोग नहीं आये. शांति व भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर वरीय दंडाधिकारी हरि शंकर राम, जोनल मजिस्ट्रेट गोपाल शरण व जिला कृषि पदाधिकारी आरके राय कैंप करते रहे. जबकि डीइओ सुरेश प्रसाद, बीडीओ सह एआरओ आशुतोष आनंद, सीओ जगदीश पासवान, रीगा अंचल के इंस्पेक्टर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, राज कुमार हरिजन, गुप्ता प्रसाद सिंह, गुरुदेव प्रसाद सिंह, एसएसबी, एसटीएफ, होमगार्ड व सैप तैनात रहे.