नये चेहरों को जनता ने दिया मौका

निकाय चुनाव. गांधी नगर भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतों की गिनती शिवहर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांधी नगर भवन में हुई मतगणना के बाद एसडीओ सह आरओ अफाक अहमद ने चुनाव परिणाम घोषित किया. वही विजेता प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. सुबह आठ बजे से चाक चौंबद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:48 AM

निकाय चुनाव. गांधी नगर भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतों की गिनती

शिवहर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांधी नगर भवन में हुई मतगणना के बाद एसडीओ सह आरओ अफाक अहमद ने चुनाव परिणाम घोषित किया.
वही विजेता प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. सुबह आठ बजे से चाक चौंबद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान मतगणना केंद्र में प्रवेश के पूर्व प्रत्याशियों व उनके एजेंट को कड़ी प्रशासनिक जांच से गुजरना पड़ा. करीब 9 बजे तक वार्ड 8 तक का चुनाव परिणाम सामने आ गया. उसके बाद मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थकों ने जयघोष से पूरे वातावरण को गूंजित कर दिया. किंतु अनुमंडल कार्यालय पथ में बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी.
जिसके कारण लोग वकालत खाना से आगे तक नहीं जा सके.
केंद्र पर की गयी पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था परिंदा को भी पर नहीं मारने दिया. गांधी नगर भवन मुख्य गेट पर बीडीओ तरियानी संजय कुमार सिंह व सीओ शिवहर युगेश दास पुलिस कर्मी के साथ सघन जांच के बाद ही संबंधित प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दे रहे थे. इधर मतगणना केंद्र के अंदर आरओ सह एसडीओ पूरी गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.
डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी भी अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे थे. मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार की देखरेख में पुलिस को भी काफी सजग देखा गया. मतगणना केंद्र के अंदर जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरिजेश कुमार, डुमरी बीडीओ अरूण कुमार, पुरनहिया बीडीओ मो. रईसुद्दीन भी अपने कर्तव्य निर्वहन में देखे गये.
आधी अाबादी ने 66.6 प्रतिशत सीटों पर लहराया परचम: शिवहर: नगर पंचायत के 66.6 प्रतिशत सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने परचम लहराया है. जबकि पुरुष 33.4 प्रतिशत सीट पर ही अपना जीत दर्ज करा सके हैं. नगर पंचायत चुनाव 15 वार्ड पार्षद पदों पर हुआ. जिसमें 10 सीट पर महिला प्रत्याशी का कब्जा रहा. जबकि पुरुष मात्र पांच सीटों पर ही कामयाब हो सके.
पुराने पराजित,नये चेहरों को मिला मौका: नगर पंचायत चुनाव का जो परिणाम सामने आया है. उसके अनुसार पुराने लोगों को मतदाताओं ने खारिज करते हुए नये चेहरों को मौका दिया है.
इस चुनाव में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा नीलम सिन्हा वार्ड 3 से दूसरी बार विजयी हुई है. हालांकि पिछला चुनाव वे वार्ड 15 से जीती थी. किंतु उक्त सीट आरक्षण में चले जाने के कारण वे इस बार वार्ड 3 से चुनाव लड़ी व विजयी रही. वे राज परिवार की बहू हैं.. जबकि वार्ड 9 से शांति देवी भी दूसरी बार चुनाव जीती हैं.
शेष सभी पुराने प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकारते हुए नये प्रत्याशियों को मौका दिया है.
प्रभावशाली व्यक्तियों के परिवार का रहा बोलबाला: इस चुनाव में प्रभावशाली व्यक्तियों के परिवार के लोगों का बोला वाला रहा है. चुनाव में नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष निलम सिन्हा के पुत्र अंशुमान नंदन सिंह भी वार्ड 7 से चुनाव जीत गये हैं. वही लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व.संजय पांडेय की पत्नी व वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की भाभी मंजू देवी पांडेय ने इस चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराया है.
पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष वकील प्रसाद गुप्ता की पत्नी प्रभावती देवी ने भी वार्ड पांच से अपना परचम लहराया है.जबकि जदयू के वरीय नेता विजय विकास के भाई अमर शंकर प्रसाद उर्फ शेखर पटेल ने भी अपनी जीत दर्ज करायी है.जबकि रामू सिंह के पत्नी रीना सिन्हा भी वार्ड 5 से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष को मिली शिकस्त: नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी चुनाव हार गये है. वे वार्ड 12 से चुनाव लड़े थे. किंतु मतदाताओं ने उन्हें खारिज कर दिया है. उन्हें मात्र 50 वोट में ही मतदाताओं ने सिमटा दिया. वही वार्ड 15 के पूर्व वार्ड पार्षद गिरीश नंदन सिंह की पत्नी आशा सिंह वार्ड 10 से खड़ी थी. किंतु उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
वे भी राज दरबार से आती है. पूर्व वार्ड पार्षद रहीस मियां भी वार्ड 7 से खड़े थे. किंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
नपं अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौड़ शुरू : नगर पंचायत चुनाव का परिणाम आते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. लोग प्रमुख दावेदारों में रीना सिन्हा, अंशुमान नंदन सिंह या निलम सिन्हा, मंजू देवी पांडेय, अमरशंकर प्रसाद, प्रभावती देवी, का नाम अध्यक्ष पद के दौर में शामिल होने की चर्चा है.
पार्वती सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाली महिला प्रत्याशी: नगर पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत वार्ड 15 से विजेता परवती देवी को मिला है. कुल 593 वोट पाकर वे सर्वाधिक मत पाने वाली विजेता प्रत्याशी रही. इस वार्ड में धर्मशीला देवी को 32, गुलसन खातुन को 322, बबली देवी को 34, मीना देवी को 54, राजकली देवी को 12, सुनीता देवी को66 व सोना देवी को 14 वोट मिले. वार्ड 9 से कन्हाई राय को को 90, जौवाद हुसैन को 42, नरायण चौधरी को 39, प्रेम कुमार को 4, बिगन कुमार को 8, मो.इबरान को 54, शांति देवी को 276, संतलाल राय को 74, हरिकांत साह को 74, मो. हसनैन को 185 वोट मिले. वार्ड 10 से आशा सिंह को 159, आशा देवी को 81,नीतु कुमारी देवी को 56, नेहा देवी को 187,लक्ष्मी गुप्ता को 104, शमा प्रवीण को 6 शांति देवी को 16 व सुनिता देवी को 33 वोट मिले. वार्ड 12 से इंद्रजीत पासवान को 11, कौशल किशोर तिवारी को 50,दुर्योधन राय को 186, पुनित देवी को 123, रघुवीर पासवान को 163, रामजी राउत को 91 व सरस्वती देवी को 115 वोट मिले. वार्ड 13 से छोटन कुमार को 24, जर्नादन प्रसाद साह को 140, योगेंद्र सहनी को 311, रमेश साह को 101, रामविनय भगत को 25,लालबाबू प्रसाद ठाकुर को 51, सत्यनारायण साह को 296 वोट मिले. जबकि वार्ड 14 में उपेंद्र महतो को 219, कमलेश साह को 187, कैलाश महतो 1 को 47,कैलाश महतो 2 को 140, मालती देवी को 39, मोहन साह को 132, राजा कुमार को 23, लक्ष्मी नारायण प्रसाद को 97 व समसुन नेशा को 239 वोट मिले.

Next Article

Exit mobile version