धान की खेती के बारे में दी गयी जानकारी

पुरनहिया : प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में खरीफ महाभियान सह महोत्सव 2017 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख जगतारण देवी, जिप उपाध्यक्ष सुखलाल राम एवं बीडीओ मो रईसुदीन खां ने संयुक्त रूप से दीप जला करर किया. कार्यक्रम में बीएओ अशोक कुमार ने खरीफ मौसम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:00 AM

पुरनहिया : प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में खरीफ महाभियान सह महोत्सव 2017 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख जगतारण देवी, जिप उपाध्यक्ष सुखलाल राम एवं बीडीओ मो रईसुदीन खां ने संयुक्त रूप से दीप जला करर किया.

कार्यक्रम में बीएओ अशोक कुमार ने खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की जानकारी एक जून से आधार लिंकेज उर्वरक में किसान को आधार कार्ड के द्वारा प्वांइट ऑफ सेल वायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से दी जायेगी. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मवेशी, कुकुट व बकरी पालन बारे में जानकारी देते हुए इनमें होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया . कृषि विज्ञान केंद्र से आये वैज्ञानिक डॉ रेयाज अहमद ने कृषि यंत्र के रख रखाव, उपयोग करने का तरीका तथा कृषि कार्य में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. वहीं डॉ रामनिवास सिंह ने फसल सुरक्षा व खरीफ फसल में लगने वाले रोग,
कीट की पहचान तथा उसके उपचार के बारे सविस्तार जानकारी दी. विशेषकर श्री विधि से धान की खेती के लिए बीज शोध,नर्सरी की तैयारी एवं रोपाई की बारे बताते हुए कहा कि बीज शोधन के लिए दो किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से आधा बाल्टी पानी में रखें . फिर उसमें नमक डालकर घोलें. फिर उसमें बीज को निकालें तथा साफ पानी में 3-4 बार सफाई करें. उसके बाद बीज को चट्टी के बोरे फैला दे. उसमें दो ग्राम प्रति किलो कार्बेंडाजींक मिलाकर बोरे को बांध कर 24 घंटे तक छायादार स्थान पर रख दें.
तत्पश्चात बीज नर्सरी में बोआई के लिए उपयुक्त हो जाता है.मौके पर कृषि समन्वयक ज्ञानेश मिश्र, प्रभुनाथ सिंह, किसान सलाहकार नवीन कुमार, विश्वनाथ राम, रामिबनोद पासवान, सरोज कुमार, बैजू प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष राजद अनिल यादव, भाजपा शिवलला सिंह, जदयू अरुण कुमार मिश्र,अशोक कुमार सिंह उर्फ पलिती सिंह, कृष्णदेव राय शैलेंद्र प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version