Loading election data...

डीएम ने जनता दरबार में सुनी फरियाद

शिवहरः डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना. पिपराही प्रखंड के महुआवा गांव के शम्स अनवर ने बताया कि उसके दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था. मात्र एक बल्ब जलाता था. विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 5:49 AM

शिवहरः डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना. पिपराही प्रखंड के महुआवा गांव के शम्स अनवर ने बताया कि उसके दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था. मात्र एक बल्ब जलाता था. विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में उस पर 43 हजार 468 रुपये का जुर्माना ठोक दिया.

यह कार्रवाई 4 जून 13 को की गयी थी. 12 जून 13 को जुर्माना का भुगतान कर दिया और विद्युत विभाग उन्हें उपभोक्ता बना दिया. डीएम को बताया कि 15 जनवरी 14 को विभाग से 12 हजार 65 रुपये का बिलजी बिल आया है. शम्स ने डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगायी है. पुरनहिया प्रखंड के वसंत जगजीवन गांव के हीरा लाल साह ने डीएम से इंदिरा आवास की दूसरी किस्त दिलाने की मांग की.

पुरनहिया के हीं कटैया गांव की लालवती देवी, गोपाल पासवान व प्रेमशंकर पासवान समेत अन्य ने डीएम को बताया कि उसके अनुसूचित जाति टोला में बिजली के नाम पर न पोल है और न तार, इसके बावजूद सबों के नाम से बिजली बिल आता है. पिपराही प्रखंड के माधोपुर गांव के आनंद किशोर सिंह ने बीपीएल सूची में नाम शामिल कराने की मांग की. उसी प्रखंड के माधोपुर सिंगयाही गांव के उमेश राउत की शिकायत थी कि बीपीएल सूची में नाम रहने के बावजूद इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, एसडीसी बृजबिहारी भगत व डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version