एसीएमओ ने किया पीएचसी का निरीक्षण

पुपरीः एसीएमओ डा लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पीएचसी पुपरी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित अभिलेखों का गहन निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के संधारण संबंधी सुझाव दिया. उन्होंने कुष्ठ नियंत्रण इकाई में पदस्थापित चिकित्सक डा सुभाष चंद्र सिंह के उपस्थिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 5:50 AM

पुपरीः एसीएमओ डा लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पीएचसी पुपरी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित अभिलेखों का गहन निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के संधारण संबंधी सुझाव दिया.

उन्होंने कुष्ठ नियंत्रण इकाई में पदस्थापित चिकित्सक डा सुभाष चंद्र सिंह के उपस्थिति के संबंध में जानकारी हासिल किया. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा केके झा ने कुष्ठ नियंत्रण इकाई में पदस्थापित डा सिंह के संबंध में अनुपस्थित रहने की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने सिंह के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी है.

वहीं स्वास्थ्य केंद्र में आईडीएसपी ओपी बही का नियमित संधारण का निर्देश दिया. जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभार्थी को नियमित भुगतान करने, मार्च माह में अधिक से अधिक बंध्याकरण कराने के लिए आशा कार्यकर्ता व एएनएम भी उत्प्रेरित करने का निर्देश प्रभारी डा केके झा को दिया गया. मौके पर डा सुरेंद्र कुमार, डा शिशिर कुमार, मनोज कुमार, अतुल कुमार, प्रवीण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version