CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 दिसंबर 2024 को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान शिवहर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पिपराही प्रखंड के मसौढ़ा में पंचायत भवन सहित कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की, इस दौरान उन्होंने दीदियों के प्रयासों को सराहा और उनके काम की तारीफ की.
230 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, विकास कार्यों पर जोर
CM नीतीश कुमार ने शिवहर जिले में दो जगहों पर विजिट किया और 230 योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जमा खान और कई अन्य मंत्री तथा अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन के निर्देश दिए और जल्द से जल्द विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही.
ये भी पढ़े: औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत तीन पर FIR दर्ज
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर और सीतामढ़ी जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की. इस बैठक में विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी और अधिकारियों को अगले चरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया, ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए और हर योजना समय पर पूरी हो सके. शिवहर जिला के दौरा के दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से मुलाकत की और उनके काम को सराहा है.